----------------शहदयुक्त(त्रिफला टेबलेट)-------------
यह गोली श्रेष्ठ रसायन,बलप्रद एवं पौष्टिक है।यह नेत्रों के लिए हितकर वर्ण एवं स्वर को उत्तम करनेवाली,मेधावर्धक,वीर्यवर्धक,भुख को बढाने वाली एवं रूचिकारक है ।ईसके नियमित सेवन से मस्तिष्क रोग,दंतरोग,हृदय रोग एवं गुर्दे(Kidney)की विभिन्न प्रकार की बीमारियों से रक्षा होती है ।यह चर्मरोग(skin Disease),मोटापा(Obesity),दमा,खाँसी,कब्ज(Constipation),पेट का फूलना,अजीर्ण आदि मे भी अत्यंत लाभदायक है ।